Golu Help

Online Langan Bihar 2023:ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे काटे

Online Lagan Bihar 2023

Online Lagan Bihar 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की आप किस तरह  से अपने जमीन के रसीद को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से  काट सकते है और काटने के बाद में अपने जमीन के रसीद का प्रिंट  कैसे निकाल सकते है|मै आपको बता दे की अगर आप जमीन का रसीद अपने मोबाइल से काटना चाहते है या लेपटॉप के काटना चाहते है तो निचे दिये गए आर्टिकल  को  ध्यान  से पढ़े|

Online Langan Bihar 2023 क्या है और इसके के बारे में जाने और पढ़े  आज के समय  में बिहार सरकार के माध्यम से हरेक काम को ऑनलाइन कर दिया गया है पहले अगर रसीद काटना पड़ता था तो ऑफलाइन के माध्यम से कर्मचारी के द्वारा रसीद को काटकर दिया जाता था लेकिन लोगो को ब्लॉक  जाकर रसीद कटवाने में बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था|लोगो को ब्लॉक का चक्कर बहुत ज्यादा लगाना  पड़ता था और दुसरी तरफ देखा जाए तो जमीन के रसीद का लगान समय समय पर जमा  नहीं हो पा रहा था  यही सब  कारण को देखते हुए बिहार सरकार ने  रसीद को काटने के लिए ऑनलाइन शुरू कर दिया ताकि लोगो को किसी भी  तरफ का परेशानी ना हो सके और अपने घर पर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपने रसीद को काट सके| रसीद को काटने के लिए गुगल में टाइप करना होगा Online Langan Bihar 2023 और इसके माध्यम से रसीद काटे अन्यथा निचे  टेबल में दिये गए लिंक से रसीद को काट सकते  है|

इन्हे भी पढ़े – SSC MTS और हवलदार बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

Online Langan Bihar 2023: मुख्य जानकारी 

पोस्ट का नाम  ऑनलाइन लागान बिहार 2023
रसीद काटने का  मोड़  ऑनलाइन 
रसीद काटने का अंतिम तिथि  कोई समय सीमा नहीं 
ऑफिसियल वेबसाइट  https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
See also  Aadhar Card Document Update Online 2023: UIDAI ने आधार कार्ड के अपडेट करने की अंतिम डेट बढ़ाया जाने विस्तार से

Online Langan Bihar 2023: जमीन का रसीद काटने के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

अगर आप  जमीन का रसीद काटने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे की  आपके जमीन के हिसाब से आपका लगान को फिक्स किया जाता है उसी के अनुसार से आपको जमीन के रसीद कटवाते समय लगान को जमा करना पड़ता है|

Online Langan Bihar 2023: जमीन का रसीद काटने से फ़ायदा क्या है?

ऑनलाइन जमीन का रसीद कटवाने से बहुत फ़ायदा होता है पहला फायदा यह है की आपका रसीद वर्तमान समय में कटा रहेगा तो आपको किसी भी तरह का किसान से सम्बंधित फॉर्म को भर सकते है जैसे की आप डीजल अनुदान के फॉर्म को भर सकते है, फसल बिमा को भर सकते है इसके साथ-साथ में दुसरा फ़ायदा यह है की अगर आप चाहते है की बैंक से लोन  मिल जाए तो आप इस रसीद के सहायता से आप लोन को भी ले सकते है  अगर आप जमीन के रसीद को नहीं कटवाते है तो सरकार के माध्यम से आपके जमीन को नीलामी भी किया जा सकता है| इसलिए  जिनके नाम पर जमीन का रसीद है तो उनको समय समय पर अपने रसीद को कटवा लेना चाहिए अगर जिनके नाम पर जमीन है और  उनका देहांत हो जाता है तब इस कंडीशन में उनके परिवार वालो को समय समय पर अपने जमीन का रसीद को कटवाते रहना चाहिए की किसी प्रकार का परेशानी ना हो सके|

इन्हे भी पढ़े –बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट आ गया यहाँ से देखे

Online Langan Bihar 2023 : खसरा नंबर क्या होता है?

गांव तथा शहरों में प्लाट की टुकड़ा की पहचान खसरा  नंबर से की जाती है खसरा  नंबर को प्लाट नंबर के नाम से भी जाना जाता है जमीन के रिकॉर्ड को खोजने के लिए खसरा  नंबर का जरुरत पड़ता है | खसरा एक ईरानी शब्द है एक बात का विशेष ध्यान देना है की खसरा नंबर समय के अनुसार बदल जाता है अर्थात् जब जमीन का  सर्वे किया जाता है तो खसरा नंबर बदल भी सकता है  तथा खसरा नंबर बदलने का कारण यह भी है की जब जमीन को मालिक के द्वारा बेचा जाता है तो  उस स्थिति में भी खसरा नंबर भी बदल जाता है जैसे कि जमीन को गिफ्ट किया जाता है या बैनामा किया जाता है   उसके बाद में उस जमीन का म्युटेशन (दाखिल ख़ारिज)  राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी के माध्यम से किया जाता है| म्युटेशन करने के समय में अगर उसका खसरा नंबर 30 है तो उस खसरा नंबर को   30 /1 कर दिया जाता है | यहाँ पर खसरा नंबर में बटवारा होने का कारण यह है कि  क्रेता और विक्रेता के बीच  एकही खसरा नंबर का बटवारा किया जा रहा है इसलिए पहचान करने के लिए दुसरा  नंबर दिया जाता है | खसरा नंबर के माध्यम से ही जमीन का पहचान किया जाता है|  खसरा नंबर के माध्यम से  इस बात का भी जानकारी मिलता है की उस जमीन के अगल -बगल किनका जमीन है खेसरा नंबर के माध्यम से ही जमीन के रकवा का भी जानकारी मिलता है |

See also  Bihar Sauchalay Online Apply 2023: बिहार शौचालय योजना 12,000/- रूपये के लिए अब ऐसे करे आवेदन जाने विस्तार से

Online Langan Bihar 2023: खाता नंबर क्या है?

खाता नंबर को  खेवट नंबर के नाम से  भी जाना जाता है  साधारण भाषा में कहा जाय तो खसरा नंबर  के संग्रह को खाता नंबर कहा जाता है अर्थात् एक खाता नंबर के अंदर अनेक खसरा  नंबर हो सकता जैसे कि  पांच ,सात ,नौ के संख्या में भी खसरा नंबर  हो सकता है | खाता नंबर के  माध्यम से जमीन के मालिक के नाम का  भी पता चलता है की किनके नाम से जमीन है |

Online Langan Bihar 2023 : खतौनी नंबर क्या है? 

खतौनी नंबर वह है जिसके माध्यम से जानकारी मिलता है की मालिक के पास में कुल जमीन कितना है जिसका सारी जानकारी खतौनी में लिखा जाता है|

Online Langan Bihar 2023: Online Process

  • अगर आप जमीन के रसीद को काटना चाहते है तो आपको घबराने का जरुरत नहीं है आप निचे दिये गए सारे स्टेप को फॉलो करे और फॉलो करने के बाद में आप आसानी तरीका से अपने रसीद को काट सकते है|
  • यहाँ पर खास बात का ध्यान देना है की सबसे पहले आपके पास में भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या होना चाहिए तब आप रसीद को काट सकते है इसके लिए आप निचे टेबल में भाग वर्तमान और पृष्ठ वर्तमान देखे का  लिंक दिया गया है जहाँ से आप भाग संख्या और पृष्ठ संख्या को निकाल सकते है उसके बाद में रसीद काटने के लिए सारे प्रोसेस को फॉलो करे| 
  • ऑनलाइन रसीद को काटने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में टाइप करे https://biharbhumi.bihar.gov.in/ और टाइप करने के बाद में आप ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाना है|
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद में वहां पर भू -लगान  का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है|
See also  Har Ghar Tiranga Certificate Download 2023: हर घर तिरंगा का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे भारत सरकार का नया सर्टिफिकेट

Online Lagan Bihar 2023

  • भू -लगान पर क्लिक कर देने के बाद में फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक ऑनलाइन भुगतान का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक कर देने के बाद में फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जिला का नाम , ब्लॉक का नाम , पंचायत का नाम , और मौजा को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा जिसको सही-सही सेलेक्ट कर लेना है|
  • सेलेक्ट करने के बाद में   भाग संख्या और पृष्ठ संख्या को डाल देना है और डालने के बाद में कैप्चा कोड को डालकर खोजे वाला विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद में एक देखे का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक कर देने के बाद में आपके सामने एक फिर से नया पेज खुलेगा जहाँ पर रसीद कटवाने वाले का नाम , मोबाइल नंबर और पता को भर कर Terms & Conditions पर क्लिक कर देना है उसके बाद में ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करने के बाद में  पेमेंट करने के लिए पेज खुलकर आएगा जहाँ पर बोलेगा की किस माध्यम से पेमेंट जमा करना है उसके बाद में आपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना और upi , net banking , debit card और अन्य माध्यम से अपने लगान को जमा करने के बाद में अपने रसीद के प्रिंट को निकाल लेना है|
  • अगर आप आसानी तरीका अपने रसीद को काटना चाहते है तो निचे टेबल में Online Lagan का विकल्प दिया गया है  जहाँ से जाकर के आप अपना रसीद को  काट सकते है|

Online Langan Bihar 2023: Important Link

Online Lagan  Click Here
भाग वर्तमान और पृष्ठ वर्तमान देखे  Click Here
Lagan Application Print  Click Here
पिछला भुगतान देखे  Click Here
जमाबंदी पंजी और खाता नंबर देखे  Click Here
Official Website  Click Here

 

Job And Sarkari Yojana  Social Media Link

Facebook Click Here
Telegram Click Here
Whatsapp Group Click Here
Instagram Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: