Rtps Online apply 2023 – ऑनलाइन आय जाति निवास कैसे बनाये
Rtps Online Apply 2023: इस आर्टिकल में हम बताएँगे की Rtps Online वेबसाइट के माध्यम से किस तरह से आप निवास , जाति प्रमाण पत्र बना सकते है| इस पोर्टल के माध्यम से जाति निवास के साथ साथ मे अनेक प्रकार के सर्टिफिकेट बनाया जाता है जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र और EWS (Economically Weaker Section ) सर्टिफिकेट जैसा अन्य प्रकार के सर्टिफिकेट बना सकते है और दस दिन के बाद डाउनलोड भी कर सकते है| इन सभी प्रमाण पत्र को बनाने के लिए ब्लॉक जाने का कोई जरुरत नही पड़ता है घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
बिहार लोक सेवा अधिकारी के माध्यम से इसे 2011 में शुरु किया गया था| बिहार राज्य में रहने वाले लोगो को यह प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही जरुरी होता है अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है तो आपको भी यह प्रमाण पत्र बनवा लेना बहुत ही जरुरी है |
इसे भी पढ़े – ITI Admission Online Form 2023 , Apply Started, Direct Link Available
Rtps Online apply ऑनलाइन बनवाने के क्या फायदा है
ऑनलाइन के माध्यम से यह प्रमाण पत्र बनवाने से पहला फायदा तो यह है की लोगो को ब्लॉक में आने जाने से राहत मिल जाता है ब्लॉक में नहीं जाना पड़ता है इसको बनवा लेने पर इसका उपयोग अनेक सरकारी कार्यालय में किया जाता है और इसका उपयोग नौकरी में किया जाता है और दूसरी तरफ देखा जाय तो इसका उपयोग स्कालरशिप और नामांकन में भी किया जाता है इसे बनवाने के लिए कोई भी ब्यक्ति Rtps Online के माध्यम से आवेदन करके लाभ उठा सकता है | आवेदन करने के लिए आप मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है| यह पोर्टल बिहार के लोगो के लिये बनाया गया है को साधारण लोग भी इसका फ़ायदा उठा सके|
Rtps Online Apply Link
Official Website Link | CLICK HERE |
Online Apply | CLICK HERE |
Telegram | CLICK HERE |
CLICK HERE | |
Whatsapp Group | CLICK HERE |
CLICK HERE |
जाति , निवास, आय प्रमाण पत्र को बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फ्लो करे
सबसे पहले होम पेज पर जाना होगा होम पेज पर जाने के बाद में सामान्य प्रशासन बिभाग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद में यहाँ पर मुख्य बात को ध्यान देना है की जिस लेवल का आपको अप्लाई करना हो उसी लेवल पर क्लिक करना होगा
जैसे अगर निवास आप्शन पर क्लिक करना होगा तो निवास पर क्लिक करेंगे निवास के आलावा आप आय और जाति ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते है जैसा की हम निवास ऑप्शन पर क्लिक करते है|
क्लिक करने के बाद में फॉर्म को भरने के लिए बोलेगा सभीऑप्शन को भर देंगे
सभी स्टेप को भर देने के बाद में कैप्चा कोड डालकर प्रोसीड आप्शन पर क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद में प्रीव्यू दिखाई देगा जिसको अच्छी तरह से मिला लेना है और Attach Annexure पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद में
document को सेलेक्ट करके save Annexure पर क्लिक करना होगा
save Annexure पर क्लिक करने के बाद में document select करना होगा उसके बाद में save Annexure पर क्लिक करना होगा
उसके बाद में सारे ऑप्शन को सही सही तरीका से मिलाकर के sumbit बटन पर क्लिक कर देना है
सबमिट कर देने के बाद में दस दिन के बाद में ईमेल और मोबाइल पर ओटीपी आता है और आप ऑनलाइन के माध्यम से ओरिजिनल निकाल सकते है |